छत्तीसगढ़रायपुर

जुआ खेलते पकड़े गए बीजेपी और कांग्रेस नेता…पढ़िए पूरी खबर

हृदेश केसरी@बिलासपुर। तारबहार पुलिस को एक कांग्रेसी नेता ने सूचना दिया कि सीएमडी कॉलेज के सामने श्री साईं परिसर में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के गुट के भाजपा नेता और कांग्रेस नेता रात में जुआ खेल रहे हैं. यह जुआ लाखों में हैं।  पुलिस ने दलबल के साथ छापा मार कार्रवाई की। जिसमें 11 नेता और जुआ खेलने वाले रंगे हाथ पकड़े गए। जुआ के खेल में 1 लाख 35 हजार रुपए बरामद किया गया। यह जुआ हर दिन चल रहा था। मगर  पुलिस को भनक नहीं मिली कि लाखों का जुआ हर रोज चल रहा है।

एक कांग्रेसी नेता ने दुश्मनी का फायदा उठाते हुए पुलिस को सूचना दी ऐसा भी हो सकता है कि पुलिस को उसकी जानकारी हो। फिर भी नेता होने के कारण पुलिस कार्रवाई करना नहीं चाहती होगी। भाजपा के मंडल अध्यक्ष भी जुआ खेलते पकड़े गए हैं। एक भाजपा पार्षद का बेटा बताया जा रहा है। सभी भाजपा नेता अमर अग्रवाल के खेमे से आते हैं । जुआ एक्ट के तहत तारबहार पुलिस ने मामला दर्ज किया ।

Related Articles

Back to top button