देश - विदेश

कार सवार युवकों ने हंसी-मजाक में साइकिल सवार को गाड़ी से उड़ाया

नई दिल्ली

कार सवार कुछ युवक हंसी-मजाक में एक साइकिल सवार को गाड़ी से उड़ाते हुए चलते बनते हैं. वायरल क्लिप में कार चला रहे युवक से दोस्त को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हां उसे ठोक दो.’ जानबूझकर किए गए इस एक्सीडेंट में बुजुर्ग की मौत हो गई. दिल दहला देने वाला यह मामला अमेरिका के लास वेगास का है. सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 लास वेगास पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 64 वर्षीय एंड्रियास प्रोबस्ट के रूप में हुई है, जो एक रिटायर्ड पुलिस अफसर थे. एंड्रियास 14 अगस्त की सुबह 6 बजे के आसपास साइकिल से सैर पर निकले थे. तभी कार सवार युवकों ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मार दी. एंड्रियास को फौरन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

 इस घटना के तुरंत बाद हुंडई के अज्ञात 17 वर्षीय ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी कर कहा कि दुर्घटना का वीडियो सामने आने के बाद युवक को जानबूझकर एक्सीडेंट करने के आरोप में दबोच लिया गया.

Related Articles

Back to top button