देश - विदेश

आईएएस टीना डाबी के घर आया नन्हा मेहमान, जयपुर के अस्पताल में दिया बेटे को जन्म; मिल रही बधाइयां

जयपुर। आईएएस अधिकारी टीना और प्रदीप गवांडे  माता-पिता बन गए हैं। 15 सितंबर को टीना डाबी ने एक बेटे को जन्म दिया। टीना और प्रदीप को माता-पिता बनने पर कई बधाइयां मिल रही है। जैसलमेर की मशहूर कलेक्टर टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर हैं। पिछले हफ्ते टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने बेबी शॉवर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं।

पिछले साल हुई थी IAS कपल की शादी

राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना डाबी आखिरी बार जैसलमेर में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थीं। 14 जुलाई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में घोषणा की कि वह काम से छुट्टी ले रही हैं। गौरतलब है कि टीना ने आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे से साल 2022 में शादी की थी।

Related Articles

Back to top button