देश - विदेश

अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, अनंतनाग एनकाउंटर में एक और लापता जवान का शव बरामद।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। बीते दिन इस मुठभेड़ में डीएसपी कर्नल और मैजर बलिदान हो गए थे। वहीं आज भी एक लापता जवान का शव बरामद किया गया है। एक और जवान का शव मिलने से इस मुठभेड़ में देश के चार जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी

अधिकारिक तौर पर किसी भी सैन्याधिकारी या पुलिस अधिकारी ने लापता जवान का शव मिलने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह जरूर कहा है कि एक घायल जवान अपने जख्मों को न सहते हुए बलिदानी हो गया है। इस बीच, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। घेराबंदी में फंसे आतंकियों में से किसी के मारे जाने या जख्मी होन की तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है।

Related Articles

Back to top button