देश - विदेश

अनाथ बच्चों का हाथ-पैर बांध कर महिला कर्मी ने की थी पिटाई, DM ने लिया एक्शन

आगरा

अनाथ बच्चों के पालन-पोषण के लिए बने सरकारी सदन में अधीक्षिका की अमानवीयता के वीडियो वायरल हुए तो देखने वाले कांप उठे। शिशु गृह अधीक्षिका बच्ची को मनहूस बता बुरी तरह चप्पलों से पीटती है। वहीं दूसरे वीडियो में बच्चे को हाथ-पैर बांधकर पीटा जा रहा है। मासूम बच्चों से अमानवीयता करने वाली महिला के खिलाफ डीएम ने एक्शन लिया है।

मासूम बच्चों से अमानवीयता के विरोध में आईं सदन की महिला कर्मचारी डीएम के पास पहुंच गईं। सीसीटीवी फुटेज दिखाए। डीएम ने जांच कराई और शाम को अधीक्षिका को निलंबित कर दिया। शिशु गृह में 10 वर्ष तक के उम्र के लावारिस बच्चों को रखा जाता है। वर्तमान में 28 लड़के-लड़कियां हैं। इसकी जिम्मेवारी शिशु गृह अधीक्षिका की होती है। 

Related Articles

Back to top button