छत्तीसगढ़राजनांदगांव
वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग – अलग जगहों से 14.80 लाख रुपए बरामद

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की लगातार चेकिंग किया जा रही है। इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान थाना कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैण्ड में एक संदिग्ध व्यक्ति से नगदी रकम 8.50 लाख रूपए और थाना सोमनी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 6.30 लाख रूपये जब्त किया गया। कुल 14.80 लाख रुपए की राशि जब्त की गई है।
गौरतलब है कि अग्रवाल ट्रांसपोर्ट जी.ई. रोड़ के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैंग रखा बस का इंतजार कर रहा है, तभी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।