छत्तीसगढ़

Raipur पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह; लेंगे कोर कमेटी की बैठक

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं। वो अपने निर्धारित शेड्यूल से करीब तीन घंटे देर से राजधानी रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद गृहमंत्री शाह बोरियाकला स्थित बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए। यहां वो रात्रि विश्राम करेंगे। शाह की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। वो प्रदेश कार्यालत में कोर कमेटी की बैठक लेंगे। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि बैठक के बाद बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द जारी हो सकती है।

कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडााविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चैधरी और विजय शर्मा समेत अन्य बीजेपी नेता शामिल होंगे। 

Related Articles

Back to top button