बेरोजगारी भत्ता योजना : हजारों की संख्या में युवाओं को दिया गया बेरोजगारी भत्ता, आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों को सौंपा गया नियुक्ति पत्र

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत हजारों की संख्या में युवाओं बेरोजगारी भत्ता दिया गया. जिसके सरगुजा जिले के युवाओं को मिला बेरोजगारी भत्ता के साथ आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया. आपको बता दे की छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है तो वही आज सरगुजा जिले के 3304 हितग्राहियों को 82 लाख 60 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया गया।
साथ ही आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के पदों की नियुक्ति करते हुए सरगुजा जिले में 900 पदों में 82 पदों के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. जिसमें सरगुजा संभाग से 12 पदों पर नियुक्ति दे दी गई है जिसमे से 5 सरगुजा जिले के है तो वही संभाग के आईटीआई कॉलेज को सशक्त करने के लिए नियुक्तियां की जा रही है. इधर आईटीआई कॉलेज का एमयू टाटा कंपनी से भी किया गया है. इधर नियुक्ति पाने वाले प्रशिक्षणार्थियों ने सरकार की इस पहल के लिए धन्यवाद दिया है।





