छत्तीसगढ़

डबल केजव्हील लगाकर ट्रैक्टर चलाने पर कार्यवाही, ,ट्रेक्टर को किया जप्त

महासमुन्द। अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली हेमंत नंदनवार के निर्देशानुसार अतिरिक्त तहसीलदार जुगल किशोर पटेल द्वारा आज ग्राम पोटापारा सरायपाली में रोड पर डबल केजव्हील लगाकर ट्रैक्टर चला रहे ट्रैक्टर पर कार्यवाही किया जाकर सुपुर्द किया गया। 

वाहन ( EICHER 380) को ग्राम लम्बर से सिघोड़ा मुख्य मार्ग थाना सरायपाली में वाहन चालक रमेश सिहार द्वारा लगभग 300 मीटर तक चलाया गया था। सूचना प्राप्त होने पर मौके पर उपस्थित होकर वाहन मालिक भोजकुमार साव की उपस्थिति में ट्रैक्टर को जब्त कर प्रकरण के निराकरण होने तक सुरक्षार्थ थाना सरायपाली मे सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button