छत्तीसगढ़रायपुर

IAS रानू साहू की रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ी, ईडी ने किया था गिरफ्तार

रायपुर। IAS रानू साहू की रिमांड 18 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। अब सरकार ने उन्हें जेल जाने की वजह से सस्पेंड कर दिया है । साहू को शुक्रवार को अदालत नहीं लाया गया। शुक्रवार को ED ने न्यायधीश अजय सिंह की अदालत में मामला रखा। बचाव पक्ष के वकीलों ने जमानत देने की मांग रखी मगर बात नहीं बनी।

रानू साहू पर आराेप के बारे में ईडी के वकील सौरभ पांडे ने कहा था कि कोल लेवी स्कैम में उनकी गिरफ्तारी की गई है। उनसे पहले भी पूछताछ होती रही है, लेकिन उन्होंने कभी सहयोग नहीं किया। हर बात में डोजिंग आंसर दिया।विटनेस और डॉक्यूमेंट के वैरिफिकेशन के लिए उनसे पूछताछ की जानी थी, लेकिन हर बार यही कहा कि कुछ नहीं मालूम। अब अदालत में दलील दी गई है कि चूंकि रानू प्रभावशाली अधिकारी हैं, जांच में उनका सहयोग नहीं मिल रहा है इसलिए उन्हें छोड़ा जाना ठीक नहीं होगा। यही वजह रही कि अदालत ने फिलहाल उनकी रिमांड को बढ़ा दिया है।

Related Articles

Back to top button