देश - विदेश

अब इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल, 16 जुलाई तक छुट्टी

नई दिल्ली

जिले में भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दे दिया गया है.  वहीं नैनीताल जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 10 से 13 जुलाई 2023 बंद रहेंगे। 

गाजियाबाद जिलाधिकारी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 10 से 16 जुलाई तक बंद रहेंगे. इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा है कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी स्कूलों को इस निर्देश का पालन करना होगा. अगर कोई स्कूल खुला पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है. इससे पहले कावंड़ यात्र के मद्देनजर डीएम ने जिले में 12 से 15 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया था.

दिल्ली: बारिश के चलते ढहा स्कूल, सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया की सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है.’

Related Articles

Back to top button