छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

कापसी वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,पेंगोलिन के तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग के टीम ने पकड़ा….

कमलेश हिरा@कांकेर। जिले के कापसी वन विभाग को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। दरअसल मुखबिर की सूचना पर कापसी वन विभाग के पेंगोलिन कि तश्करी कर रहे तीन तश्कर को पकड़ लिया है,तीनों आरोपियों के कब्जे से 11 किलो 500 ग्राम बजन के एक जिंदा पेंगोलिन जप्त किया गया है एवं तस्करी करते उपयोग में लाया गया मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।

तीनों आरोपी दलसु देवसाई कोवा,अशोक धसरू कोटावी,नरेश बालाजी मेश्राम गढ़चिरौली के निवासी हैं,तीनो आरोपी 11 किलो 500 ग्राम बजनी कीमत 15 लाख रुपए की पेंगोलिन को मोटरसाइकिल में लेकर बेचने की फिराक में थे तभी पखांजुर के मटोली चौक से कापसी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को पकड़ा है,पेंगोलिन को पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया है कल वन परिक्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button