वॉर ट्रेनिंग के दौरान हादसा, पत्थर के टुकड़े लगने से दो जवान घायल, जिला अस्पताल में इलाज़ जारी

कमलेश हिरा@कांकेर। जिले के जंगलवार कॉलेज में बस्तर फाइटर्स की वॉर ट्रेनिंग के दौरान IED ब्लास्ट में पत्थर के टुकड़े लगने से 2 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया है। दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर है।
जंगलवार कॉलेज में बस्तर फाइटर्स के जवान अपनी 45 दिन की अंतिम ट्रेनिंग में थे। इस दौरान उन्हें शुक्रवार को जंगल में लड़ाई की ट्रेनिंग दी जा रही थी। जवानों के ऊपर से लगातार गोलियां बरसाई जा रही थीं, वहीं उनके नजदीक आईईडी ब्लास्ट भी हो रहे थे। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से 2 जवान शंकर लाल और ललित कुमार के कमर और पैर में धमाके में उड़े पत्थर के टुकड़े जा लगे।जिसके कारण काफी खून बहने लगा।जवानों को तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया,जहा उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।दोनों की चोट सामान्य बताई जा रही है।