छत्तीसगढ़

ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, वन विभाग पर लगाया ये आरोप

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के मैनपाट वनपरिक्षेत्र में तालाब बनने के नाम पर वन विभाग द्वारा हजारों पेड़ काटने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. दरअसल मैनपाट वन परीक्षेत्र के ललितपुर में वन विभाग द्वारा तालाब बनाने का निर्माण कार्य किया जा रहा था. इसकी सूचना न ग्राम पंचायत को दी गई ना ही ग्रामीणों की थी. इधर वन विभाग के द्वारा जंगल के 1000 से अधिक पेड़ों को काटकर जमींदोज कर दिया गया है. इधर गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम को बंद करवाने की कोशिश की गई. लेकिन वन विभाग के द्वारा कार्य बदस्तूर जारी है.

इधर ग्रामीणों ने हजारों पेड़ काटने की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे. एसडीएम रवि राही ने कहा कि मौके पर तत्काल नायब तहसीलदार को भेजा जा रहा है और जिस तरह से पेड़ों की कटाई की गई है. यह पूरी तरीके से अवैध है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button