मध्यप्रदेश

दर्दनाक सड़क हादसा, कार में सवार 4 लोग जिंदा जले 

हरदा

आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार कार सवार लोगों की गाड़ी में जिंदा जलने से मौत हो गई। यह हादसा मध्यप्रदेश के हरदा जिले में हुआ है। 

टिमरनी पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नौसर गांव में हुए इस हादसे में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार में सवार चारों लोगों के शव बुरी तरह से जल गए। दुर्घटनाग्रस्त कार हरदा जिले के ग्राम बरकला (चारखेड़ा) निवासी अखिलेश पिता महेश कुशवाहा के नाम से रजिस्टर्ड है। शवों की शिनाख्त की जा रही है।

Related Articles

Back to top button