छत्तीसगढ़

अति का अंत होगा, पाप का घड़ा भरने वाला, ईडी की कार्यवाही पर सीएम बोले -बीजेपी और ईडी मिली हुई

 

रायपुर। ईडी की कार्यवाही पर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ईडी की कार्यवाही सामान्य बात हो गई है। कोई मोहल्ला नहीं बचेगा। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा इन लोगो की गतिविधि बढ़ेगी।लोग समझ रहे है सब राजनीति के कारण से कार्यवाही हो रही है। ईडी और बीजेपी में गठबंधन हो गया है। बीजेपी और ईडी मिली हुई है। 

बीजेपी का बयान पहले आता है उसके बात ईडी प्रेस विज्ञप्ति जारी करती है।  बीजेपी के लोग जहा जहा जानकारी देते वहा वहा रेड मारते हैं। ईडी जो गलत कर रहा है उस पर कौन कार्यवाही करेगा। ईडी के अधिकारी निरकुंश हो गए हैं। अति का अंत होगा। पाप का घड़ा भरने वाला है ।

Related Articles

Back to top button