छत्तीसगढ़कोरबा

भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत,  ट्रक ने कार को मारी थी जोरदार टक्कर, जगदलपुर में उप निरीक्षक के पद पर थे पदस्थ 

गयानाथ@कोरबा। भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी और 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मृत युवक मनोज कुमार तिर्की (41 वर्ष) पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर जगदलपुर में पदस्थ था। बुधवार को पत्नी और 2 बच्चों के साथ अंबिकापुर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे, तभी कोरबा के मोरगा चौकी इलाके में मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी।

उप निरीक्षक मनोज कुमार तिर्की, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने बताया कि चारों शव कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे, जिन्हें निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button