छत्तीसगढ़राजनांदगांव

चौथिया कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, विचारपुर से उरेटा जा रही थी, तभी हुई हादसे की शिकार

देवाशीष@राजनांदगांव। मोहला जिले के अंतर्गत आने वाली चौकी ब्लॉक में चौथिया कार्यक्रम में जा रही बस पलटी । बस  अंबागढ़ चौकी के पास विचारपुर से उरेटा जा रही चौकी विकासखंड के ग्राम विचारपुर मे निवासरत महिलाओं और बच्चों को लेकर डौंडीलोहारा क्षेत्र के कुरेठा गांव के लिए निकली चौथिया बस हादसे का शिकार हो गई। 

घटनास्थल मरकाकसा डोंगरगांव थाना क्षेत्र से आनन-फानन में 40 घायल महिला व बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी में भर्ती किया गया है । जहां सभी का इलाज चल रहा है। 

बीएमओ डॉ धुर्वे ने बताया कि 13 बच्चे तथा 27 महिलाओं का इलाज इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है वही तीन गंभीर महिलाओं को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया गया है। लगभग 4 बजे चौथिया जा रही बस पलट जाने के बाद घायल महिला और बच्चों को कोहराम के बीच अन्य बस व गाड़ियों से आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी लाया गया ।

जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं पूरे स्टाफ के साथ साथ अंबागढ़ चौकी एसडीओपी अर्जुन कुर्रे थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा घायलों को समुचित व्यवस्था देने में लगे रहे।

Related Articles

Back to top button