छत्तीसगढ़बिलासपुर

टीआई सुरेश स्वर्णकार निलंबित, रैली निकालकर बैंड बाजा के साथ की गई थी विदाई, ज्वाइनिंग के बाद सस्पेंड

हृदेश केसरी@बिलासपुर। आईजी बद्री नारायण मीणा ने टीआई सुरेश स्वर्णकार को निलंबित कर दिया है। कारण यह है कि डोंगरगढ़ में सुरेश स्वर्णकार पदस्थ थे। वहां से बिलासपुर तबादला हुआ थ। डोंगरगढ़ में विदाई पार्टी में टीआई सुरेश स्वर्णकार की रैली निकालकर बैंड बाजा के साथ विदाई करने में उसको लेकर आईजी बद्रीनारायण मीणा को पुलिस हेड क्वार्टर से आदेश आया कि टीआई सुरेश स्वर्णकार को ज्वाइन करने के बाद तत्काल रुप से निलंबित की करवाई किया जाए। 

 टीआई सुरेश स्वर्णकार का बिलासपुर तबादला हाई कोर्ट के निर्देश के बाद किया गया था। 

बताते चले कि टीआई सुरेश स्वर्णकार डोंगरगढ़ में पदस्थ थे। विदाई वाले दिन टीआई बैंड बाजे के साथ बिदाई दी गई। टीआई कार की रूफटॉप पर गॉगल्स लगाकर खड़े थे। कार को फूलों से सजाया गया था। थाने की पुलिसकर्मी बैंड बाजे की धुन पर जमकर डांस कर रहे थे। जिसे देखने सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button