छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

शहर में डुएथलॉन का आयोजन, 2 किलोमीटर दौड़ के बाद 10 किलोमीटर की साइकिल रेस, बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने लगाई दौड़ 

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। पुलिस द्वारा आज duathlon (डुएथलॉन) का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा और बुजुर्ग शामिल हुए. सबसे पहले 2 किलोमीटर दौड़ के बाद 10 किलोमीटर की साइकिल रेस का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में फिट कॉप फिट सिटी के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिससे कि पुलिस विभाग के कर्मचारी व अधिकारी हमेशा फिट रहने के साथ शहरवासी भी शामिल हो रहे है. इसी कड़ी में आज duathlon (डुएथलॉन) का आयोजन किया गया. इस आयोजन में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग व्यक्तियों को इस दौड़ के साथ साइकिल रेस में शामिल किया गया. जिसमें प्रथम ,द्विती तृतीय सहित सांत्वना पुरुस्कार से प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. इधर सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि हमें पुलिस विभाग और समाज को फिट कॉप फिट सिटी के माध्यम से  अच्छी सेहत की ओर ले जाना है. जिससे कि पुलिस और समाज चुस्त-दुरुस्त रह सके, क्योंकि इस भागदौड़ की जिंदगी में लोगों के पास एक्सरसाइज करने के लिए बहुत ही कम समय रह गया है।

Related Articles

Back to top button