छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

एलईडी वितरण में फर्जी बिलिंग जांच की मांग, जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा – भौतिक सत्यापन के लिए टीम गठित

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। छत्तीसगढ़ जिला बलरामपुर रामानुजगंज के हायर सेकेंडरी में छात्र छात्राओं के लिए एल ई डी टीवी व स्टैंड  क्रय कर भेजा गया है। जहां बताया जा रहा है कि एलईडी टीवी कंपनी का ना हो करके मॉडिफाइड है तथा लाखों का फर्जीवाड़ा खरीदकर्ताओं ने किया है। जहां 52 इंच की टीवी का मूल्य 1लाख  से ऊपर बिल में अंकित है, जो कि एलजी कंपनी का बताया गया है परंतु  टीवी में कंपनी का लोगो दिखाई नहीं दे रहा। 

किसी भी टीवी को स्टार्ट करते वक्त कंपनी का लोगो स्क्रीन पर दिखाई देता है जो कि एक चीफ की भांति लगे डिवाइस के द्वारा प्रदर्शित हो जाता है। आखिर इतनी बड़ी झोलझाल करने हेतु मास्टरमाइंड कौन है? व सूत्रों द्वारा लगाए गए आरोप सही है या नहीं इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के कुछ शासकीय कार्यालय में गबन के मामले कई बार सामने आते रहे हैं परंतु इस तरह की हाई-फाई भ्रष्टाचार के मामले भी सुर्खियों में आने लगे हैं जिसकी जांच की आवश्यकता है। तथा जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारी कर्मचारीयों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की जा रही है।

Related Articles

Back to top button