छत्तीसगढ़जिलेदंतेवाडा

नक्सलियों ने वाहनों में आगजनी व क्रेशर प्लांट में की तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। अवैध हथियारों से लैस नक्सलियों ने की वाहन में आगजनी व क्रेसर प्लांट में तोड़फोड़ की है। आवापल्ली – बासागुड़ा मार्ग स्तिथ मुख्यमार्ग की घटना है। इलाके में पूर्व में भी नक्सलियों ने क्रेसर प्लांट में आगजनी व मजदूरो की पिटाई की थी। आवापल्ली थाना क्षेत्र की घटना है। पुलिस जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button