छत्तीसगढ़क्राईम

बड़ी मंदिर टावर व्यू प्वाइंट से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, जानिए क्या है पूरा मामला


गोवर्धन सिन्हा@डोंगरगढ़। आज सुबह लगभग 10 से 11 बजे मृतक अपने दोस्त एवं प्रेमिका के साथ मंदिर दर्शन करने के बाद मंदिर स्थित टावर की ओर गए, जहाँ व्यू प्वाइंट की ऊँचाई से मृतक छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया।

जिस समय यह घटना हुआ उस वक्त मृतक का दोस्त पानी लाने गया हुआ था एवं उसकी प्रेमिका साथ में ही खड़ी थी। बताया जा रहा है जब तक मृतक का दोस्त सामने आता वह लड़का छलांग लगा चुका था और उसकी प्रेमिका भी कूदने ही वाली थी। ठीक समय पर मृतक का दोस्त उमेश लड़की का हाथ पकड़ लिया और उसे बचाने में कामयाब हो गया।

मृतक का नाम संतोष राय दुर्ग हरिनगर का निवासी बताया जा रहा है। जो कि 24 साल का है एवं उसका साथी उमेश जो जवाहर नगर का रहने वाला है। उसकी प्रेमिका जिसकी 1 साल पहले समाज के ही लड़के से विवाह हो गया है।बताया जा रहा है कि संतोष राय विवाहिता प्रेमिका को रात में लेकर डोंगरगढ़ आया हुआ था एवं रात्रि किसी होटल में ठहरे हुए थे। सुबह तीनों मंदिर दर्शन के लिए गए एवं दर्शन के बाद टहलते हुए टावर स्थित व्यूप्वाइंट की ओर गए। जहां से युवक संतोष राय ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शव का पंचनामा, मर्ग कायमकर मरचुरी भेज दी एवं जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button