दिल्ली और मुंबई के बीबीसी दफ्तर में इनकम टैक्स की टीम का छापा, कर्मचारियों के मोबाइल जप्त

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई में आज मंगलवार को बीबीसी के दफ्तर इनकम टैक्स की टीम पहुंची है. कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया है. दूसरी तरफ आईटी टीम ने लंदन स्थित बीबीसी दफ्तर को मामले की जानकारी दे दी है. हालांकि एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आयकर विभाग बीबीसी दफ्तर सर्वे करने पहुंचा है.
आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मालूम हो कि बीबीसी द्वारा 2002 के गुजरात दंगों और भारत पर दो पार्ट में डॉक्यूमेंट्री को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई.
इस बीच, कांग्रेस ने आईटी अधिकारियों के बीबीसी कार्यालयों में पहुंचने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, “सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है, जबकि यहां हम अडानी मामले पर जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग करते हैं।”
पार्टी ने एआईसीसी के महासचिव श्री जयराम रमेश का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया है कि बीबीसी के दिल्ली कार्यालय में आईटी अधिकारियों के आने पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने क्या कहा।
कांग्रेस के गौरव गोगोई ने भी ट्विटर पर लिखा, “जिस समय भारत जी-20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है, उस समय पीएम मोदी भारत को निरंकुशता और तानाशाही में धकेल रहे हैं। बीबीसी पर छापे, अडानी को क्लीन चिट, टैक्स में कटौती अमीरों के लिए, लोगों के घरों की नींद उड़ रही है, असमानता और बेरोजगारी बढ़ रही है।