छत्तीसगढ़राजनीति

बीजेपी नेताओं की हत्या का मामला अरुण साव ने सदन में उठाया, बोले- टारगेट करके की जा रही हत्या, निष्पक्ष जांच की मांग

रायपुर। लोकसभा में अपनी बात रखते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने भारतीय जनता पार्टी के नक्सल हिंसा में मारे गए नेताओं से जुड़ा मामला संसद में उठाया। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की और भारत सरकार से आग्रह किया कि राज्य सरकार को निर्देशित करे कि छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन की रक्षा करें। लोकतंत्र की हत्या बंद हो।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने लोकसभा में जानिए किया कहा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने लोकसभा में कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में, मैं बड़े दुख के साथ कह रहा हूं कि पिछले एक माह में भारतीय जनता पार्टी के चार प्रमुख पदाधिकारियों की निर्मम हत्या हुई है।बुधराम करटाम, नीलकंठ कक्केम,सागर साहू, रामधन अलामी इन चार प्रमुख पदाधिकारियों को लक्ष्य करके टारगेट किलिंग एक माह में हुई है। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ यह राजनीतिक षड्यंत्र है।

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि,राज्य के लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। हमारे लोगों से सुरक्षा वापस ली गई है। छत्तीसगढ़ को रक्तरंजित करने का प्रयास हो रहा है। छत्तीसगढ़ महतारी के 4 सपूतों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मैं सदन के माध्यम से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं और भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि राज्य सरकार को निर्देशित करे कि छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन की रक्षा करें। लोकतंत्र की हत्या बंद हो।

Related Articles

Back to top button