छत्तीसगढ़देश - विदेश
रमेश बैस महाराष्ट्र के नए राज्यपाल, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर

रायपुर। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर करते हुए रमेश बैस को झारखंड से हटाकर महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. रमेश बैस छत्तीसगढ़ के रायपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से सात बार सांसद रह चुके हैं. 29 जुलाई 2019 को उन्होंने कप्तान सिंह सोलंकी की जगह त्रिपुरा के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाली थी. फिर जुलाई 2021 में झारखंड के 10वें राज्यपाल बने थे.
रमेश बैस छत्तीसगढ़ के रायपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से सात बार सांसद रह चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में रमेश बैस केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.