सहायक शिक्षक व पदोन्नत प्रधान पाठक मांगो को लेकर पुनः गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार. प्रदेशभर के सहायक शिक्षक सहित पदोन्नत प्रधान पाठक एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल में चले गए है. उसी तारतम्य में बलौदाबाजार ब्लॉक के भी शिक्षक दशहरा मैदान में मांगो को लेकर लामबंध हो गए। शिक्षक अपनी मांगों को लेकर जहां सरकार को मनाने हड़ताल में चले गए है।
वही हड़ताल में जाने से बच्चे सहित बच्चे के परिजन पढ़ाई को लेकर परेशान नजर आने लगे है क्योंकि कुछ महीनों के बाद ही बच्चो का वार्षिक परीक्षा भी होना है ऐसे में शिक्षकों के हड़ताल में जाने से परिजन खासा नाराज व्यक्त भी कर रहे हैं।
सहायक शिक्षक व पदोन्नति प्रधान पाठक सरकार को मनाने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल में चले जाने से कही न कही शिक्षा व्यवस्था चरमरा सा गया है वही सहायक शिक्षकों का मांग है। समय मान वेतनमान शिक्षक एलबी पद के बराबर तनख्वाह हो,, वही बात करें स्थानीय रामकुमार साहू का तो उन्होंने भी कहा लगातार शिक्षा विभाग के हड़ताल में जाने से बच्चो की पढ़ाई काफी गिरता जा रहा साथ उन्होंने कहा कोरोना काल मे ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चे अभी उबर ही पाए है वार्षिक परीक्षा नजदीक है। ऐसे में उनका हड़ताल में जाना ही गलत है।