देश - विदेश
जम्मू के नरवाल में दो विस्फोट, 7 लोग घायल

श्रीनगर। जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को हुए दोहरे विस्फोटों में कम से कम सात लोग घायल हो गए।क्षेत्र में 30 मिनट के भीतर दो उच्च तीव्रता वाले दो विस्फोट हुए।सुबह करीब 11 बजे हुए पहले विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए।
करीब आधे घंटे के बाद हुए दूसरे विस्फोट में दो लोग घायल हो गए। इस बीच, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि पहले विस्फोट में महेंद्र बोलेरो का इस्तेमाल किया गया था।
विस्फोट में घायल हुए लोगों की पहचान सुहैल इकबाल (35), सुशील कुमार (26), विश्व प्रताप (25), विनोद कुमार (52), अरुण कुमार, अमित कुमार (40) और राजेश कुमार (35) के रूप में हुई है।