छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

माइनर ब्रिज पर न रेलिंग, न सूचना पोर्टल का बोर्ड, आए दिन सड़क पर कई राहगीर हो रहे दुर्घटना का शिकार, PWD विभाग की लापरवाही आई सामने

कांकेर। एस्टेट हाइवे क्रमांक 25 में एक भी माइनर ब्रिज पर pwd विभाग द्वारा रेलिंग नहीं लगाया गया है इस बजय से आएदिन सड़क दुर्घटना से कई राहगीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं कई लोग जान गवा बैठते हैं, खामियाजा परिवार के सदस्यों को भुगतना पड़ता है।

वीओ – कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर अंतागढ़ मुख्य सड़क से निकलने वाली एस्टेट हाइवे क्रमांक 25 केवटी से इरपनार ओरछा गांव सड़क में एक भी माइनर ब्रिज पर PWD विभाग द्वारा रेलिंग नहीं लगाया गया है। न ही सुरक्षा पोर्टल(बोर्ड)लगाया गया है,इस वजह से आए दिन राहगीरों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ता हैं,एस्टेट हाइवे क्रमांक 25 में पखांजुर अनुविभागीय द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क निर्माण कराया गया है । मगर एक भी माइनर ब्रिज का निर्माण नहीं कराया गया है। न ही माइनर ब्रिज पर रेलिंग लगाया गया है। न ही सूचना पोर्टल का बोर्ड लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button