
रायपुर। विधानसभा की कार्रवाई के बीच कुलदीप जुनेजा वृक्षारोपण को लेकर सवाल कर रहे थे। मंत्री अकबर जवाब दे रहे थे। तभी कुछ ऐसा हुआ कि जिससे सिख समुदाय नाराज हो गया और विधायक अजय चंद्राकर और मंत्री शिव डहरिया के घर बाहर प्रदर्शन करने लगे। चंद्राकर ने लिखित में खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी। मंत्री के बंगले के बाहर बढ़े हंगामे की वजह से पुलिस पहुंची, मंत्री भी बाहर आए। भड़के हुए लोगों को देखकर समझाने का प्रयास करने लगे। खबर मिलते ही विधायक कुलदीप जुनेजा भी पहुंच गए। मामला शांत कराने लगे। मगर लोग नहीं मानें। इसके बाद मंत्री डहरिया ने माफी नाम लिखकर सभी से माफी मांगी।
जानिए क्या है पूरा मामला
अजय चंद्राकर ने जुनेजा के सवाल पूछने के दौरान सरदार कहा…तभी सरदार शब्द के साथ कुछ आपत्तिजनक बातें मंत्री शिव डहरिया ने मजाकिया लहजें में कह दीं।
सिख समुदाय के लोगों ने इसके बाद सदन की कार्यवाही का वीडियो देखा। शाम होते ही तेलीबांधा गुरुद्वारा प्रबंध समिति के साथ सिख समुदाय के लोग शिव डहरिया और अजय चंद्राकर के बंगले के बाहर जा पहुंचे।