देश - विदेश
छेड़छाड़ के आरोप के बाद संदीप सिंह ने खेल विभाग सीएम खट्टर को सौंपा, कही ये बात

चंडीगढ़। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने महिला कोच के आरोपों के बाद खेल विभाग सीएम खट्टर को सौंप दिया है. उन्होंने कहा है कि जब तक इस मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती, तब तक मैं अपना विभाग सीएम खट्टर को सौंपता हूं. इसके अलावा मामले की जांच के लिए डीजीपी की ओर से तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक संदीप सिंह ने कहा कि ये मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी. मैं जांच की रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की जिम्मेदारी सीएम को सौंपता हूं. उधर, मामले की जांच सही तरीके से कराने के लिए महिला कोच ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से अंबाला में मुलाकात की. पीड़िता ने अनिल विज को अपनी पूरी आप-बीती सुनाई, जिसके बाद अनिल विज ने जांच का भरोसा दिया है.