
रायपुर। नए साल के जश्न के दौरान राजधानी में पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है। शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं। इस दौरान एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। रात्रि 12:30 बजे तक ही पार्टी कर सकेंगे। नियमों के उल्लघंन पर सख्त कार्रवाई होगी। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखने के लिए पुलिस ने वीडियो व फोटो जारी किए। रात 10 से 12 बजे तक ही लाउडस्पीकर उपयोग की अनुमति मिली है। नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। नए साल के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न होटल और रेस्टोरेंट में आयोजन किया जा रहा है।