
अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर इलाके में हुए हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए एक महिला सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी मृतक के पिता और सगे भाई – बहन है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
दरअसल यह पूरा मामला जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के केवरा गांव का है,। जहां कल गुरुवार सुबह संतोष चौधरी का शव उसी के घर में मिला था। जिसकी जानकारी मृतक के पिता नंदलाल चौधरी के द्वारा प्रतापपुर थाने में दी गई थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि अक्सर मृतक संतोष चौधरी का विवाद उसके पिता से होता था। जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के पिता नंदलाल चौधरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि घटना के एक दिन पहले मृतक संतोष चौधरी और उसके पिता नंदलाल के बीच धान बेचने को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर नंदलाल काफी नाराज था और उसने बेटा मनोज और बेटी देवती के साथ मिलकर संतोष की हत्या की साजिश रची।
घटना की रात जब संतोष अपने रूम में सो रहा था तभी पिता नंदलाल, भाई मनोज और बहन देवती उसके कमरे में पहुंचे और तीनों ने मिलकर मृतक की लात घुसा से जबरदस्त पिटाई की, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया, जिसके बाद मृतक का भाई मनोज तकिया से उसके मुंह को दबाकर उसकी हत्या कर दिया और किसी को संदेह ना हो इसलिए सभी अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए और सुबह पुलिस से जाकर जानकारी दी कि उसके बेटे का शव उसी के कमरे में पड़ा हुआ है।
आरोपी के गुनाह का कबूल करने के बाद पुलिस ने मृतक के भाई मनोज और बहन देवती को भी गिरफ्तार कर सभी पर धारा 302 की कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।