कांकेर (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़
CAF जवान ने की फायरिंग, हेड कांस्टेबल की मौत, हथियार के साथ आरक्षक ने खुद को कमरे में किया बंद

बिप्लब कुण्डू@पखांजुर। CAF के जवान द्वारा फायरिंग की ख़बर सामने आ रही है। यह मामला कांकेर पीजी कालेज का है। बताया जा रहा है कि अभी जवान हथियार हाथ मे लेकर अंदर मौजूद है। इस फायरिंग में एक हेड कांस्टेबल सुरेंद्र भगत की मौत हो गई है। इंसास रायफल से जवान ने फायरिंग की। फायरिंग करने वाला आरक्षक पुरुषोत्तम सिंह फायरिंग करने के बाद रूम के अंदर खुद को बंद कर लिया है। सूचना मिलते ही कांकेर एसपी शलभ सिन्हा मौके पहुंचे हैं। उपचुनाव में स्ट्रॉग रूम में सुरक्षा को लेकर 11 वी CAF main तैनात था।