मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महोत्सव का किया शुभारंभ

गोपाल शर्मा@जांजगीर-चांपा. जिले में ग्राम सिवनी में अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महोत्सव का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। साथ ही राजस्व मंत्री और जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। ग्राम सिवनी में अंतरराष्ट्रीय विराट सूर्यांश महाउत्सव का कार्यक्रम तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। 24, 25, और 26 दिसंबर तक यह कार्यक्रम सूर्यांश कार्यक्रम होगा। विभिन्न विभाग के यहां स्टॉल भी लागया गया मुख्यमंत्री ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के द्वारा बहुत बेड़ा उठाया है जो सराहनीय कदम है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव गांव शिक्षा की अलख जगा रहे हैं साथ ही समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016 में मैं आया था और फिर से आप लोगो का प्यार मिला आगे इस प्रकार का कार्यक्रम होता रहेगा और मुख्यमंत्री ने कहा कि सूर्यांश शिक्षा महोत्सव लोगों को एक जागरूक भी कर रहे हैं और यह कार्यक्रम आगे भी नियंत्रन जारी रहेगा l