
बिप्लब कुण्डू@सुकमा। छत्तीसगढ़ सुकमा जिले के थाना किस्टाराम क्षेत्र में दस वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय रहे एक नक्सली के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। जिला पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे पूना नरकोम अभियान से प्रभावित होकर नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक लाख का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य कुरसम अर्जुन डीएकेएमएस अध्यक्ष नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में किरण चव्हाण अति पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स एवं हेमंत प्लास सहायक कमाण्डेन्ट 208 वाहिनी कोबरा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।