
सक्ति। अनुकंपा नियुक्ति को लेकर छोटे भाई ने पहले तो बड़े भाई को पत्थर से हमला कर सिर फोड़ दिया और उसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से बेरहमी से काट दिया। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।
दरअसल दोनों भाईयों ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। हालांकि दोनों फिलहाल बेरोजगार थे। 4 महीने पहले ही पिता की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि पिता को भी शराब पीने की लत थी, जिसके कारण हुई बीमारी से उसकी मौत हो गई थी। रिटायरमेंट से पहले मौत होने के कारण उसके बड़े बेटे कुलदीप यादव को पिता की जगह पर अनुकंपा नियुक्ति मिलने वाली थी।
शुक्रवार को सीमांत यादव ने शराब के नशे में किसी बात पर पहले तो अपनी मां से झगड़ा किया। इसके बाद उसकी मां कंचनपुर गांव चली गई। अगले दिन शनिवार रात करीब 11-12 बजे दोनों भाईयों ने शराब पी। इसके बाद सीमांत अपने बड़े भाई से पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिलने को लेकर लड़ाई करने लगा। दोनों घर के बाहर स्टेट बैंक के सामने ही खड़े थे। वहां छोटे भाई सीमांत यादव ने सिर पर पत्थर से हमला कर कुलदीप को लहूलुहान कर दिया। फिर जेब में रखे ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। बड़े भाई को बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आरोपी सीमांत यादव को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है।