
रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे । हिमाचल प्रदेश की जीत को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जीत में छत्तीसगढ़ मॉडल का योगदान रहा। छत्तीसगढ़ के लोगों ने वहां बहुत मेहनत की है। छत्तीसगढ़ की 10 योजनाओं को वहां की गारंटी में शामिल किया गया था। जिसका बहुत प्रभाव पड़ा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने चुनाव जीता है। हमारे छत्तीसगढ़ के बहुत सारे लोग हिमाचल गए थे। हिमाचल प्रदेश की जीत में छत्तीसगढ़ का भी योगदान रहा। यहां के भी साथी लगातार वहां गए थे और प्रचार-प्रसार किए थे छत्तीसगढ़ की 10 योजनाओं को वहां की गारंटी में शामिल किया गया। इसका वहां बहुत प्रभाव पड़ा। हिमाचल की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई। हिमाचल प्रदेश देवभूमि हैं देवभूमि से कांग्रेस की शुरुआत हुई है। पूरे देशभर में संदेश जाएगा। अभी तक हम दो राज्य में थे। अब तीसरा राज्य हिमाचल हो गया है। अब कर्नाटक की बारी है। वहां भी कांग्रेस का परचम लहराएगा हमें पूरा विश्वास है।
छत्तीसगढ़ मॉडल का वहां कितना लाभ मिला?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” छत्तीसगढ़ मॉडल का पूरा लाभ वहां मिला और लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त थे। इसका जवाब लोगों ने दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” हिमाचल में सीएम के दावेदार तो बहुत से विधायक थे, लेकिन सभी विधायकों ने हाईकमान को निर्णय लेने के लिए कहा। सभी विधायकों से भी हमने रायशुमारी की और सिर्फ 22 घंटों में विधायक दल की जो पहली बैठक हुई, उसके बाद मुख्यमंत्री का नाम अनाउंस हुआ और आज शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी , प्रियंका गांधी , अशोक गहलोत सभी लोग मौजूद थे।