
नितिन@रायगढ़. हाथी के शावक की लाश मिली है. घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के कुडुमकेला के पास एक किसान के बगीचे में हाथी का शावक मृत पाया गया. शावक की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मृत हाथी का पोस्टमार्टम होने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. बीते 1 महीने में धर्मजयगढ़ मंडल में अब तक दो हाथियों की मौत हो चुकी है.मानव हाथी द्वंद में भी कई लोगों की जान जा चुकी है.वन विभाग हाथियों को ग्रामीण क्षेत्रों से दूर रखने में विफल हो रही है। फिलहाल ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची है।