छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को मारी ठोकर, मौके पर मौत, चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के अंतरराज्यीय प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास स्कूटी सवार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. आपको बता दें कि बढ़ते शहर को देखते हुए नए अंतरराज्यीय प्रतीक्षा बस स्टैंड की शुरुआत की गई थी. जिसके बाद से बाहर से आने जाने वाले बसों लोग आना जाना करते है. लेकिन सबसे बड़ी लापरवाही यह सामने आई कि अंबिकापुर रिंग रोड से बस स्टैंड से लगा हुआ है. जिसमे बाहर से आने वाले ट्रकों को भी यह से गुजना होता है.इस दौरान किसी भी तरह ट्रैफिक व्यवस्था या संकेत बोर्ड नही लगाया गया है. वह आज काली चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया.जहा स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

वही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को चक्के से बाहर निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इधर दुर्घटना के बाद से ट्रक चालक फरार हैं.वही पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button