छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरु, कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने किया मतदान, बोली-स्वर्गीय मनोज मंडावी की तरह ही करुँगी काम

भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ तेलगरा पोलिंग बूथ में पहुंचकर वोटिंग की। मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि सरकार के विकास के नाम पर जनता मतदान कर रही है। स्वर्गीय मनोज मंडावी आदिवासी समाज के बारे में उनके विकास के बारे में सोचते थे। उसी तरह मैं भी कार्य करुँगी। बता दें कि कांग्रेस की सावित्री मंडावी और भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम के बीच कांटे की टक्कर है।

भानूप्रतापपुर उपचुनाव के लिए 256 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से 82 मतदाता केंद्र अति संवेदनशील है। कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 95 हज़ार 822 से अधिक हैं । नक्सल इलाका होने के चलते 6 हजार से अधिक बल की तैनाती की गई है। CRPF, DRG, STF, BSF, कोबरा, समेत पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात है। चप्पे-चप्पे पर इनकी कड़ी नजर है।

Related Articles

Back to top button