छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022-23: कलेक्टर कुंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022-23 की प्रचार गाड़ी को सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी लेकर सरगुजा जिले के सातों ब्लॉक और सभी धान खरीदी केंद्रों में जाकर बीमा योजना की जानकारी किसानों को मुहैया करवाएगी जिससे किसानों को मौसम से फसल नुकसान वह किसी अन्य कारणों से नुकसान होने पर बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित फसल बीमा की राशि किसान को दी जाएगी जिससे किसान खुशहाल और मजबूत हो सकेगा। इस बीमा योजना को किसान सीएससी सेंटर किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक शाखा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिला सहकारी बैंक भारत सरकार की इंश्योरेंस एप व अन्य जगहों से इस इंश्योरेंस को किसान आसानी से ले सकता है। कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया की इस गाड़ी के माध्यम से किसानों को बीमा योजनाओं से होने वाले लाभ व बीमा योजना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button