छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

नेताम के घर नोटिस चस्पा कर थाने में हाजिर होने का नोटिस जारी, उधर भाजपा ने नेताम के दिनभर के प्रचार का जारी किया शेड्यूल

कांकेर। झारखंड पुलिस सोमवार से कांकेर में है। कल पुलिस ने गैंगरेप के तीन अन्य आरोपी नरेश सोनी, दीपांकर सिन्हा और केशव सिन्हा के घर में दबिश दी थी, लेकिन तीनों ही अपने घर पर नहीं मिले थे। टीम ने आज सुबह नेताम के घर नोटिस चस्पा कर 10 बजे तक कांकेर थाना में हाजिर होने का नोटिस जारी किया था।  भाजपा ने नेताम के दिनभर के प्रचार का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है। इससे पहले ही उपचुनाव बेहद बवाली साबित हाे रहा है। नाबालिग के यौन शोषण के आरोप के बाद झारखंड की पुलिस भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को ढूंढ रही है। भाजपा पूरी कोशिश में है कि उनका प्रत्याशी गिरफ्तार न हो। सोमवार से ही प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को पार्टी अपने सेफ हाउस में छिपाकर रखा है।झारखंड की पुलिस सोमवार से ही भानुप्रतापपुर पहुंची हुई है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया था कि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के साथ अन्य 5 अभियुक्तों पर एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने और उसे देह व्यापार में धकेलने का काम किया गया। साल 2019 का मामला बताकर मरकाम ने कहा था कि नेताम को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

मोहन मरकाम के खिलाफ नोटिस जारी

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने अब इसी मामले में मोहन मरकाम के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं नोटिस कांकेर जिले के SP को भेजकर आयोग ने मरकाम के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है। भाजपा के विधि विभाग के प्रमुख नरेश गुप्ता ने कहा है – कांकेर के पुलिस अधीक्षक को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने नोटिस भेजा है। मगर आयोग के नोटिस के बाद अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

Related Articles

Back to top button