छत्तीसगढ़

पशुधन को गौठानों में चारा उपलब्ध कराने किसानों में दिख रहा है खासा उत्साह

गुड्डू यादव@मुंगेली. जिले के तीनों विकासखण्ड मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया में धान की कटाई के पश्चात किसानों में पैरादान को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। किसान स्वयं के साधन से पैरा ले जाकर गौठान में दान कर रहे हैं।जिला प्रशासन ने भी किसानों से पैरादान करने की अपील की है। इसका व्यापक असर भी किसानों में देखने को मिल रहा हैै। विगत दिनों मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खेढ़ा के अजय तिवारी ने ग्राम के गौठान में 02 ट्राली पैरा दान किया। वहीं ग्राम के सरपंच ने गुलाल लगाकर एवं श्रीफल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी प्रकार ग्राम सिपाही के किसान राजेन्द्र साहू ने ग्राम के गौठान में 04 ट्राली एवं श्री अमृत साहू ने 02 ट्राली और बलद यादव ने 02 ट्राली पैरादान किया। इसी तरह पथरिया विकासखण्ड के ग्राम चंदखुरी के किसान गणेश वर्मा ने 02 ट्राली और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम चंदली के तीजाराम ने 02 ट्राली और रामाधार ने 01 ट्राली पैरादान किया।तो वही कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी ई ओ ने पैरादान करने वाले किसानों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा गौठान में किए जा रहे पैरादान बहुत ही नेक कार्य है। इससे पशुओं को वर्षभर गौठानों में चारा उपलब्ध हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button