छत्तीसगढ़गरियाबंद

पुरानी रंजिश को लेकर माँ बेटे पर छह लोगों ने किया हमला, हमले में मां के सिर पर आई चोट, बेटा भी हुआ चोटिल, छह लोगों के खिलाफ देवभोग पुलिस ने दर्ज़ किया मामला

रविकांत तिवारी@देवभोग। देवभोग थाना अंतर्गत 22 नवंबर की देर रात सागौनबाड़ी गॉव में उस वक़्त चीख पुकार मच गया, ज़ब गॉव के छह लोगों ने एकाएक गॉव में माँ बेटे के साथ गाली गलौच करते हुए घर घुसकर उनके साथ डंडे से वार करते हुए हाथापाई भी कर दिया.. छह लोगों के द्वारा किये गए हमले में जहाँ नीलेनही बाई कश्यप को सर में एक डंडा पड़ा और वह चोटिल हो गई, तो नीलेनही के पुत्र को भी बाया हाथ और पैर में चोट आया…

मामले में शिकायत दर्ज़ होने के बाद प्रार्थी के हवाले से थाना प्रभारी बोधन साहू ने बताया कि पूर्व में 6 महीने पहले हरीश पिता भागचंद सिन्हा(24) निवासी सागौनबाड़ी ने आरोपी की बहु के साथ छेड़छाड़ किया था.. जिसमें हरीश के खिलाफ पुलिस ने 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उसे जेल भेज दिया था… थाना प्रभारी ने बताया कि इसी रंजिश के चलते 22 नवंबर की देर रात करीब 10 बजे दुर्योधन कश्यप, सास सुशीला कश्यप, पति मनोज कश्यप, पिता डोमन कश्यप,पड़ोसी चंद्रसेन कश्यप और उसकी बहु ज्योति कश्यप हरीश सिन्हा के घर के बाहर पहुँचे…छह लोगों ने पहले गालीगलौच किया, इसके बाद सभी घर में घुस गए… सभी लोगों ने हरीश सिन्हा और उसकी माँ नीलेनही सिन्हा के साथ मारपीट किया… डंडे के वार से दोनों घायल हो गए.. प्रार्थी के आवेदन के आधार पर देवभोग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506 बी,323,452,147,148,149 के तहत अपराध कायम कर जाँच प्रकरण में ले लिया है…

Related Articles

Back to top button