
प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ़। सलौनीकला के छात्र विशाल केंवट का सुसाइड मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है । उनके परिजनों को न्याय दिलाने व ग्राम नगरदा के लखन लाल लोहार के मौत का खुलासा अब तक बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा नहीं किया गया है। जिससे आक्रोशित होकर आज भीम आर्मी के पदाधिकारियों द्वारा बिलाईगढ़ तहसील कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन हड़ताल कर प्रदर्शन किया जा रहा है।
वहीं भीम आर्मी के पदाधिकारियों का आरोप है कि सलौनीकला के विशाल केंवट जो कि दो शिक्षकों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लिया है और उनके द्वारा सुसाइड नोट लिखा गया। जिसमें दोनों शिक्षकों का नाम अंकित है। फिर भी दोनों शिक्षकों पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई हैं और ना ही एफआईआर दर्ज किया गया है। हम चाहते हैं कि दोनों शिक्षकों के ऊपर एफआईआर हो और कार्यवाही हो। साथ ही नगरदा के लखन लाल लोहार जिसकी लाश नगरदा में संदिग्ध अवस्था में पाया गया था।
6 महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। दोनों मामलों के आरोपी को जल्द पकड़कर जेल दाखिल करें और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया जाए। इसी उद्देश्य से आज प्रदर्शन कर रहें है और आगे तब तक चलता रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती।