
रायपुर. राजधानी पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है. आरोपी चार्टेड अकाउंटेंट बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. रायपुर पुलिस ने कैसे आरोपी को गिरफ्तार किया.
आरोपी ने लोहा स्क्रैप व्यापारी विकास बंग को अपना शिकार बनाया था. उसे झांसे में लेकर उससे 1 करोड़ रुपए की ठगी की. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. राजधानी के मौदहापारा थाना सहित दूसरे राज्यों में ठगी के 4 प्रकरण दर्ज हैं.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित विकास बंग ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि वह लोहे का व्यवसाय करता है. पीड़ित विकास की साल 2017 में व्यवसाय के सिलसिले में आरोपी राकेश भभूतमल जैन से मुलाकात हुई थी. तब आरोपी ने अपने आप को चार्टेड अकाउंटेंट होने के साथ-साथ रोड कंस्ट्रक्शन शेयर मार्केट और लोहे के स्क्रैप का जानकार बताया था. विकास को लोहे के स्क्रैप कारोबार का झांसा दिया. उसने साल 2020 में बताया कि स्क्रैप लोहे के कारोबार में अधिक मुनाफा होगा. जिसके बाद पीड़ित विकास ने आरोपी राकेश भभूतमल जैन के अलग-अलग खातों में कई किस्तों में 1 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए. लेकिन पीड़ित को अपना पैसा और मुनाफे की रकम नहीं मिली. पीड़ित विकास ने जब आरोपी से संपर्क किया तो आरोपी गोलमोल जवाब देकर पैसा देने से बचता रहा. जिसके बाद पीड़ित विकास बंग ने 1 अक्टूबर 2022 को आरोपी राकेश भभूतमल जैन को फोन किया तो उनका मोबाइल फोन बंद होना पाया गया. उसके बाद पीड़ित आरोपी के घर पहुंचा तो वहां घर में ताला लटका हुआ मिला.साइबर यूनिट और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया.