देश - विदेश

नासा ने चांद के लिए अपना अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट किया रवाना

नई दिल्ली। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने चांद की ओर भेजे जाने वाले अब तक के सबसे शक्तिशाली रॉकेट स्पेस लॉन्च सिस्टम को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. ये नासा के लिए एक ऐतिहासिक पल है.

ये लॉन्च तीसरी बार की कोशिश में सफल हो पाया है. इससे पहले अगस्त और सितंबर में इसका प्रक्षेपण रोक दिया गया था.

ये नासा के आर्टेमिस मिशन का हिस्सा है जिसके तहत 50 साल बाद एक बार फिर इंसान को चांद पर भेजने की तैयारी हो रही है. ये इस रॉकेट का पहला मिशन है जिसमें कोई अंतरिक्ष यात्री सवार नहीं होगा. लेकिन यदि ये मिशन कामयाब रहता है तो, भविष्य में इस रॉकेट से अंतरिक्ष यात्री मिशन पर जा सकेंगे.

और यदि सबकुछ ठीक रहा तो इंसान 2024 से एक बार फिर चांद पर क़दम रख सकेगा.

Related Articles

Back to top button