मनोरंजन
बेटी को गोद में लिए बिपाशा की पहली तस्वीर आई सामने, दिखी पहली झलक

मुंबई। बिपाशा बसु ने 12 नवंबर 2022 को बेटी को जन्म दिया था. नन्ही परी का नाम बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने देवी बसु ग्रोवर रखा है. पहले बच्चे की मां बनकर बिपाशा की खुशी का ठिकाना नहीं है. मंगलवार को वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गईं. बेटी को गोद में लिए बिपाशा की पहली तस्वीरें सामने आई हैं.