छत्तीसगढ़जिले

आरकेएम पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड उच्च पिंडा ने गरीबों का आशियाना उजाड़ा, पीड़ित गरीब परिवार खुले आसमान ठंड में रहने को विवश


चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। तहसील डभरा क्षेत्र में स्थापित आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड उच्चपिडा के द्वारा गरीबों के बरसों पुराने मकान को तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड के समीप ग्राम धीवरा के गरीब परिवारों के रह रहे आशियाना को उजाड़ दिया गया है। ग्राम घिवरा के उमाबाई रात्रे, हेमंत रात्रे अजीतराम फिरतीन कुर्रे रितिका बाई सहित कई गरीब परिवारों ने आरोप लगाया है कि 9 नवंबर 2022 को पुरखों से रह रहे स्वामित्व के मकान कोला बाड़ी एवं लगे पेड़ों को जबरन तोड़ कर एवं हैंडपंप को कब्जा कर लिया हैऔर सार्वजनिक तालाब को प्रदूषित कर रहा है।

आसपास के ग्रामीणों एवं गरीबों पर कहर बरपा रहा

जब से आरकेएम पावर प्लांट उच्चपिडा में स्थापित हुआ है। तब से आसपास के ग्रामीणों एवं गरीबों पर कहर बरपा रहा है।

न्याय दिलाने की मांग की गई

पीड़ित परिवारों ने 12 नवंबर,2022 को एसडीएम डभरा के पास लिखित आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की गई है। अगर सात दिवस के भीतर न्याय नहीं मिलती है तो आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड उच्चपिंडा से घिवारा मार्ग में चक्का जाम करने कि चेतावनी दी गई है।

Related Articles

Back to top button